एक तरफ जहां दुनिया के 70 प्रतिशत लोग वजन बढ़ने से परेशान हैं, तो वहीं 20 प्रतिशत अपने दुबलेपन से परेशान हैं | सिर्फ 10 प्रतिशत लोग ही हेल्दी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं | कमजोरी से फर्क सबसे पहले शरीर के बाहरी हिस्से पर दिखता है | शरीर का वजन बढ़ाना भी वजन कम करने की तरह एक कठिन प्रक्रिया है। इसके लिए व्यक्ति को धैर्य और उचित अभ्यास की जरूरत पड़ती है। ज्यादातर व्यक्तियों के शरीर की ऐसी संरचना होती है कि उनका शरीर अधिक दुबला-पतला दिखता है। कभी-कभी ऐसे व्यक्तियों के शरीर में मांस कम और हड्डियां ज्यादा दिखती है। ऐसे व्यक्ति अपना वजन बढ़ाने और मोटा होने के लिए उतने ही चिंतित होकर तरह-तरह के उपाय खोजते हैं जितना कि अपना वजन कम करने के लिए कोई व्यक्ति परेशान होता है। आपमें से कई ऐसे लोग होंगे जिनका ऐसा मानना है कि वह कितना भी भोजन कर ले लेकिन उनका शरीर पतला का पतला ही है। दुबले पतले शरीर को मोटा बनाने के लिए कई तरह के उपाय करने के बाद भी अगर आप इसमें सफल नही हो पा रहे हैं, तो हम आपके लिए लाये है BODYWIZZ BODY GAINER POWDER (बॉडीविज
बॉडी गेनर) &
BODYWIZZ BODY BOOSTER POWDER (बॉडीविज़ बॉडी बूस्टर ) जिसके प्रयोग से आप मात्र 30 दिनों में 5 किलो तक गारंटी के साथ अपने वजन को
बढ़ा सकते है | यह पूर्णतयः आयुर्वेदिक प्रोडक्ट
हैं जिनकी प्रतिदिन थोड़ी सी मात्रा में लेने
पर ही आपके वजन में आश्चर्यजनक तरीके से बढ़ोतरी होती है तथा शारीरिक शक्ति में विकास
होता है , यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को
बढ़ा देते है | BODYWIZZ BODY GAINER
POWDER (बॉडीविज बॉडी गेनर) पाउडर किसी भी दुबले पतले व्यक्ति के वजन को आश्चर्यजनक तरीके से बढ़ा देता है और शरीर को भराव
प्रदान करता है | यदि व्यक्ति बॉडीविज बॉडी गेनर पाउडर के प्रयोग के पश्चात BODYWIZZ
BODY BOOSTER POWDER (बॉडीविज़ बॉडी बूस्टर ) का प्रयोग व्यायाम के साथ करे तो इसके परिणाम चमत्कारिक होते यह प्रोडक्ट शरीर
की कार्य क्षमता को बढ़ा देता है तथा शरीर को आकर्षक रूप में ढलने में मदद करता है इसके
प्रयोग से मांशपेशियों के थकान में कमी आती है जिससे व्यायाम के दौरान मांशपेशियों में उभार आने लगता है तथा यह बॉडी टोनर का कार्य
भी करता है | यह 14 वर्ष से ज्यादा पुरुष एवं महिलाओ दोनों के लिए प्रयोग हो सकता है | ये
प्रोडक्ट 10 से ज्यादा शुद्ध आयुर्वेदिक
घटको को मिलाकर बनाया गया है जो अपने आप में
आयुर्वेद का वरदान है तथा बिलकुल सुरक्षित
तरीके से शरीर को बिना किसी नुकशान के आपके
वजन को बढ़ाने में मदद करता है |

फ़ार्मा क्लीनिक खबर के द्वारा हमने न्यू फार्मेसी रेग्यूलेशन एक्ट- 2015 लागू होने से बेरोजगार फार्मासिस्टों को क्लीनिक खोलने का अवसर मिलेगा और इससे उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस बात को सार्थक करने का प्रयास किया है क्लिनिक खोलने की अनुमति मिलने पर मेडिकल काउन्सिल ऑफ इंडिया ने गहरा विरोध जताया है हमारा प्रयास यही है की हम इस विषय पर चल रहे वाद विवाद को आपके सामने प्रस्तुत करते रहे आपके पास भी अगर कोई खबर है तो हमे बताए अपने कॉमेंट्स के द्वारा आपके सुझाओ और विचारो का स्वागत है धन्यवाद
Labels
- Ayurvedic Health gainer
- Ayush
- Bodywizz
- Bodywizz Body Booster
- Bodywizz Body Gainer
- Bodywizz Body Slim - Garcinia Cambogia Extract with Green Coffee Extracts.
- Bodywizz Powder
- Bodywizz Supplements
- chattishgarh
- Double stem cell products
- Double stem cell therapy
- Double stem cell therapy Bhopal
- double stem cell therapy Bhopal distributor
- double stem cell therapy bhopal seller
- Herbal mass gainer
- Herbal weight gainer
- Homoeopathy
- Homoepathy
- Madhyapradesh
- Maharastra
- News paper
- open phgarma clinic
- pharma clinic registration
- Pharma News
- pharmacist as doctor
- pharmaclinic
- Pharmacy practise regulation 2105
- pharmahospital
- pharmapractise
- Pharmawizz app
- pharmawizz pharmaceuticals
- pharmawizz software
- pharmawizz suppliers
- pharmawizzandroid
- Phytoscience at pharmawizz
- PPR 2015
- Redcross
- Uttarpradesh
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment