फार्मसिस्ट प्रेक्टिस अधिनियम २०१५ के तहत फार्मसिस्ट को क्लिनिक खोलने की अनुमति मिलने पर मेडिकल काउन्सिल ऑफ इंडिया ने गहरा विरोध जताया है


फार्मसिस्ट प्रेक्टिस अधिनियम २०१५ के तहत फार्मसिस्ट को क्लिनिक खोलने की अनुमति मिलने पर मेडिकल काउन्सिल ऑफ इंडिया ने गहरा विरोध जताया है उनके अनुसार यह सही नही है अतः आप सभी फार्मसिस्ट बंधुओ से निवदन है की फार्मसिस्ट प्रेक्टिस अधिनियम २०१५ के अनुसार आप को जो अधिकार मिले है उसी का प्रयोग करे अपने अधिकारो का दुरुपयोग ना करे , हमारा लक्ष्या अपने अधिकारो को पाकर उनके आधार पर समाज सेवा अवाम रोग निदान मे लोगो की मदद करना ना की डॉक्टर्स के अधिकारो को छीनना .