आयुष चिकित्सकों के नाम संदेश

प्रिय आयुष चिकित्सकों,
विगत कुछ दिनों से ऐसी खबरेँ प्रसारित हो रही है कि फार्मासिस्ट आयुष के विरोध में है।मै PPA की और से आप सबको विनम्रता के साथ यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि फार्मासिस्ट किसी आयुष पद्धति का विरोध नही करता बल्कि हम तो भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को आगे बढ़ाना चाहते है क्योंकि ये पद्धतियाँ स्वस्थ भारत की आत्मा है हमारे पूर्वजों की इस पीड़ित मानवता को देन है।हम इनका और इन पद्धतियों के विद्वानों का हृदय से आदर करते है।
लेकिन हम उस हर कदम का विरोध करते है जिसमें आपकी पद्धति के नष्ट होने का खतरा है इसलिये हम आपको एलोपेथी से उपचार करने की इजाजत नही दे सकते।
यदि आप एलोपेथी अपनाते है तो एलोपेथी की अज्ञानता न सिर्फ आपके उपचार को प्रभावित करेगी बल्कि मरीज के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
इसके आलावा आपकी सम्मानीय पैथी भी गुमनामी के हाशिये पर चली जायेगी।
अगर आपको आगे ही बढ़ना हे तो सरकार को अपनी पेथी को आगे बढ़ाने की लड़ाई लड़नी चाहिए जिसमे हम आपका साथ देंगे, लेकिन एलोपेथी की चिकित्सा आपके हाथ में ले के मरीजों की जान से खेलना उचित नही।
अतः आप बड़प्पन दिखा के सरकार को स्वयम् एलोपेथी के लिये इंकार करिये एवम् अपनी पेथी के चिकित्सालय बनाने की मांग करके भारतीय चिकित्सा पद्धति को आगे बढ़ा के अपने और देश के स्वाभिमान की रक्षा करे।

No comments:

Post a Comment